IIT धनबाद के इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (ISM) के स्टूडेंट्स यहां दीक्षांत समरोह में भारतीय परिधान पहनेंगे. स्टूडेंट्स 92 साल से दीक्षांत समरोह में पहना जा रहा पारंपरिक गाउन नहीं पहनेंगे. ISM के स्टूडेंट्स के पास संस्कृत में दीक्षांत संकल्प लेने का भी विकल्प होगा. साल 2016 में ISM के आईआईटी का दर्जा हासिल करने के बाद से यह प्रथम दीक्षांत समारोह है.
AIIMS Result 2018: MBBS एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक
‘डीन ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर ’ जे के पटनायक ने कहा कि संस्थान ने दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स के लिए नया परिधान नियम निर्धारित किया है. इस नियम के तहत लड़के कुर्ता पायजामा पहनेंगे, जबकि लड़कियां साड़ी या सलवार कमीज पहनेंगी.
गांव में रहने वाले स्टूडेंट्स अब घर पर आसानी से कर पाएंगे UPSC की तैयारी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 मई को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आने का कार्यक्रम था. लेकिन उनका कार्यक्रम आखिरी समय में रद्द हो गया. इसके बाद अधिकारियों ने कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित किया और अब यह दो दिवसीय कार्यक्रम होगा.
VIDEO: रामदेव चीफ गेस्ट तो बिदका स्पॉन्सर!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं