पुणे नगर निगम (पीएमसी) की सीमा में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं के लिए स्कूल और कॉलेज 4 जनवरी 2021 से फिर से खुलेंगे. एक अधिकारी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी. नागरिक निकाय ने पहले अपनी सीमा में स्कूलों और कॉलेजों के फिर से खोलने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वे 3 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रखेंगे.
24 दिसंबर गुरुवार को जारी एक आदेश में, नागरिक निकाय ने कहा कि कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए स्कूल और कॉलेज 4 जनवरी से फिर से खुलेंगे.
आदेश में कहा गया, "सभी स्कूलों और कॉलेजों को COVID-19 प्रोटोकॉल, थर्मल स्क्रीनिंग, छात्रों और कर्मचारियों की ऑक्सीमीटर जांच जैसे सुरक्षा उपायों का पालन करना अनिवार्य होगा. स्कूलों और कॉलेजों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए की गई हो."
स्कूलों और कॉलेजों के लिए शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का RT-PCR टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. पुणे जिले के ग्रामीण हिस्सों में राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए स्कूल और कॉलेज पहले ही 23 नवंबर से फिर से खुल गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं