IIT खगड़पुर की टीम ने बेल्जियम में जीती मार्केटिंग चैलेंज से जुड़ी प्रतियोगिता

IIT खगड़पुर की टीम ने बेल्जियम में जीती मार्केटिंग चैलेंज से जुड़ी प्रतियोगिता

आईआईटी खड़गपुर

कोलकाता:

आईआईटी खड़गपुर के छात्रों की एक टीम ने बेल्जियम में सोल्वे बिजनेस गेम के दौरान मार्केटिंग चैलेंज से जुड़ी एक प्रतियोगिता जीत ली।

आईआईटी खड़गपुर बिजनेस क्लब ने बेल्जियम के चार अन्य छात्रों के साथ मिलकर एक नए आइडिया पर काम किया और उन्हें सफलता मिली। आईआईटी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ब्रसेल्स में सोल्वे ब्रसेल्स स्कूल आफ इकोनोमिक्स एंड मैनेजमेंट द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के अंतिम दौर में 25 देशों के करीब 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतिस्पर्धा जीतने वाली टीम में बायोटैक्नोलोजी के निशांत जायसवाल और खाद्य प्रौद्योगिकी और कृषि के माणिक अग्रवाल शामिल हैं। तीनों तृतीय वर्ष के छात्र हैं ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक अलग ब्रांड छवि बनाने के लिए उन्हें यूनीलीवर द्वारा विकसित कम्प्रैस्ड कैन के आकार को बदलने का काम सौंपा गया था।