इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
नई दिल्ली:
आईआईटी कानपुर के अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च के दर्जनों छात्रों को खराब शैक्षिक प्रदर्शन के चलते कोर्स से निकाल दिया है।
इस विषय में बात करने पर आईआईटी के निदेशक प्रो. इन्द्रनील मन्ना ने कहा कि अन्य संस्थानों की तरह आईआईटी में भी हर वर्ष छात्र परीक्षा में फेल होते हैं और कोर्स से निष्कासित होते हैं और वे मर्सी अपील में जाते हैं। इसके बाद आईआईटी की कमेटी उसका अध्ययन करती है। फिर उनका मामला सीनेट के समक्ष जाता है जहां छात्रों की अपील पर विचार विमर्श किया जाता है। निष्कासित छात्रों की वास्तविक संख्या हालांकि नही बतायी गयी है।
वहीं, डीन ऑफ एकेडमिक अफेयर्स के डिप्टी रजिस्ट्रार एके मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी कुछ छात्र कोर्स से निष्कासित हुए हैं लेकिन उनकी संख्या मालूम नहीं है। इनमें अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च के छात्र शामिल हैं। लेकिन ये छात्र जब सीनेट के समक्ष प्रस्तुत होंगे तो इन्हें आगे पढ़ने का मौका मिल जायेगा।
यहां भी है अवसर: SIDBI में ग्रेजुएट्स के लिए ‘A’ग्रेड अफसरों की भर्ती, सैलरी करीब 36,000 रुपये
उनसे पूछा गया कि संख्या क्यों नहीं बताई जा रही है तो उन्होंने कहा कि जिस विषय में छात्र फेल होता है, उस विभाग के अध्यापक उस छात्र को व्यक्तिगत रूप से ईमेल के जरिये सूचित करते हैं और छात्र को सीनेट के समक्ष प्रस्तुत होने को कहते हैं। इसमें कौन सा छात्र किस कोर्स में फेल हुआ है, इस बारे में उनके पास विस्तृत जानकारी नहीं है।
पढ़ें- रेलवे में छप्पर फाड़ के नौकरियां, ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं 18,000 से ज्यादा भर्तियां
निदेशक मन्ना ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दर्जनों छात्र किसी न किसी पाठ्यक्रम में निष्कासित होते हैं, यह एक नियमित प्रक्रिया है। हर वर्ष छात्र फेल होते हैं, निष्कासित होते हैं, फिर मर्सी अपील में जाते हैं । इस अपील का आईआईटी की कमेटी अध्ययन करेगी, फिर मामला सीनेट के समक्ष जाता है जहां विचार विमर्श के बाद फैसला लिया जाता है। छात्रों को अपील का मौका कई बार मिलता है।
ये भी पढ़ें: सिंडिकेट बैंक ने निकाली प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर सैंकड़ों भर्तियां, लास्ट डेट 31 दिसंबर
ये भी पढे़ं: LIC में बंपर वैकेंसी! ग्रेजुएट्स के लिए निकली 700 नौकरियां, लास्ट डेट 05 जनवरी, 2016
ये भी देखें: ईएसआईसी में 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, लास्ट डेट 06 जनवरी, 2016
ये भी पढ़ें: IGNTU में क्लर्क, असिस्टेंट, लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट 30 दिसंबर, 2015
इस विषय में बात करने पर आईआईटी के निदेशक प्रो. इन्द्रनील मन्ना ने कहा कि अन्य संस्थानों की तरह आईआईटी में भी हर वर्ष छात्र परीक्षा में फेल होते हैं और कोर्स से निष्कासित होते हैं और वे मर्सी अपील में जाते हैं। इसके बाद आईआईटी की कमेटी उसका अध्ययन करती है। फिर उनका मामला सीनेट के समक्ष जाता है जहां छात्रों की अपील पर विचार विमर्श किया जाता है। निष्कासित छात्रों की वास्तविक संख्या हालांकि नही बतायी गयी है।
वहीं, डीन ऑफ एकेडमिक अफेयर्स के डिप्टी रजिस्ट्रार एके मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी कुछ छात्र कोर्स से निष्कासित हुए हैं लेकिन उनकी संख्या मालूम नहीं है। इनमें अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च के छात्र शामिल हैं। लेकिन ये छात्र जब सीनेट के समक्ष प्रस्तुत होंगे तो इन्हें आगे पढ़ने का मौका मिल जायेगा।
यहां भी है अवसर: SIDBI में ग्रेजुएट्स के लिए ‘A’ग्रेड अफसरों की भर्ती, सैलरी करीब 36,000 रुपये
उनसे पूछा गया कि संख्या क्यों नहीं बताई जा रही है तो उन्होंने कहा कि जिस विषय में छात्र फेल होता है, उस विभाग के अध्यापक उस छात्र को व्यक्तिगत रूप से ईमेल के जरिये सूचित करते हैं और छात्र को सीनेट के समक्ष प्रस्तुत होने को कहते हैं। इसमें कौन सा छात्र किस कोर्स में फेल हुआ है, इस बारे में उनके पास विस्तृत जानकारी नहीं है।
पढ़ें- रेलवे में छप्पर फाड़ के नौकरियां, ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं 18,000 से ज्यादा भर्तियां
निदेशक मन्ना ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दर्जनों छात्र किसी न किसी पाठ्यक्रम में निष्कासित होते हैं, यह एक नियमित प्रक्रिया है। हर वर्ष छात्र फेल होते हैं, निष्कासित होते हैं, फिर मर्सी अपील में जाते हैं । इस अपील का आईआईटी की कमेटी अध्ययन करेगी, फिर मामला सीनेट के समक्ष जाता है जहां विचार विमर्श के बाद फैसला लिया जाता है। छात्रों को अपील का मौका कई बार मिलता है।
ये भी पढ़ें: सिंडिकेट बैंक ने निकाली प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर सैंकड़ों भर्तियां, लास्ट डेट 31 दिसंबर
ये भी पढे़ं: LIC में बंपर वैकेंसी! ग्रेजुएट्स के लिए निकली 700 नौकरियां, लास्ट डेट 05 जनवरी, 2016
ये भी देखें: ईएसआईसी में 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, लास्ट डेट 06 जनवरी, 2016
ये भी पढ़ें: IGNTU में क्लर्क, असिस्टेंट, लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट 30 दिसंबर, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Indian Institute Of Technology, IIT Kanpur, IIT Students, Students Fail, Iit Course, Iit Examinations, Routine Exercise, Institutes, आईआईटी कानपुर, छात्रों, परीक्षा, शैक्षिक प्रदर्शन, पाठ्यक्रम