IIT JAM Admit Card 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) ने ज्वाइंट एडमिट टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (IIT JAM Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड सबमिट करना होगा. ज्वाइंट एडमिट टेस्ट (IIT JAM 2020) 9 फरवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा. ये परीक्षा 2 सेशन में होगी. पहले सेशन में बायोटेक्नोलॉजी (BT), मैथमेटिक्स स्टैटिसटिक्स (MS) और फिजिक्स (PH) के लिए सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक परीक्षा होगी. वहीं, दूसरे सेशन में कैमिस्ट्री (CY), जियोलॉजी (GG) और मैथमेटिक्स (MA) के लिए 2:30 बजे से 5:30 बजे तक परीक्षा होगी. एंट्रेस परीक्षा का रिजल्ट 20 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा.
IIT JAM Admit Card 2020: डायरेक्ट लिंक से करें चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IIT JAM Admit Card 2020 Direct Link
IIT JAM 2020 Admit Card ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार IIT JAM 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड सबमिट करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब आप ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि IIT JAM परीक्षा पूरे देश में आयोजित की जाती है. इसे हर साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस आयोजित करते हैं. JAM के आधार पर IITs के M.Sc. (दो साल), ज्वाइंट M.Sc.-Ph.D., M.Sc.-Ph.D. डुअल डिग्री और पोस्ट-बैचलर डिग्री में एडमिशन मिलता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं