विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2019

IIM रोहतक ने आठवें दीक्षांत समारोह का किया आयोजन

भारतीय प्रबंध संस्थान, रोहतक ने आठवें दीक्षांत समारोह का आयोजन कर कई छात्रों को डिग्री-डिप्लोमा प्रदान किया.

IIM रोहतक ने आठवें दीक्षांत समारोह का किया आयोजन
आईआईएम रोहतक
नई दिल्ली:

भारतीय प्रबंध संस्थान, रोहतक (IIM Rohtak) ने आठवें दीक्षांत (8th Convocation) समारोह का आयोजन कर कई छात्रों को डिग्री-डिप्लोमा प्रदान किया. रविवार को संस्थान की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.  बयान में बताया गया कि पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम) के 254 विद्यार्थियों को रविवार को डिग्री-डिप्लोमा दिए गए.

इस मौके पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के प्रमुख अरविंद सक्सेना मुख्य अतिथि थे. आईआईएम (IIM) रोहतक के निदेशक धीरज शर्मा ने सभा से कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है कि हमारे सभी विद्यार्थियों को अच्छी जगहों पर नौकरियां मिली हैं.

(इनपुट-पीटीआई भाषा)

अन्य खबरें
IIM काशीपुर ने 28 लाख रुपये के पैकेज के साथ बनाया 100 फीसदी प्लेसमेंट का रिकॉर्ड
Super 30 के आनंद कुमार ने कहा- शिक्षा में है समाज को बदलने, बुराइयों से लड़ने की ताकत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com