विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

आईआईएम-अहमदाबाद ने अपने दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की फीस एक लाख रुपये बढ़ाई

आईआईएम-अहमदाबाद ने अपने दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की फीस एक लाख रुपये बढ़ाई
भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद
Education Result
अहमदाबाद: भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद ने अपने प्रमुख दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपीएम) की फीस बढ़ाकर 18.5 लाख रुपये से 19.5 लाख रुपये कर दी है।

संस्थान ने एक बयान में कहा है कि नई फीस का स्ट्रक्चर 2016-18 बैच से लागू होगा।

बयान के अनुसार, ‘आईआईएमए बोर्ड ने दो वर्षीय पीजीपीएम के लिए फीस बढ़ाने का फैसला किया है।’ इसके अनुसार यह फीस दोनों वर्षों के लिए है और इसमें ट्यूशन, अकादमिक सपोर्ट, आवास, बेसिक हेल्थ केयर, मेडिकल इंश्योरेंस आदि शामिल है।

संस्थान का कहना है कि लागत में बढोतरी को देखते हुए शुल्क बढ़ाना जरूरी हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: