विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2018

IIIT-Delhi आगामी सत्र से शुरू करेगा नया कोर्स, छात्रों को होगा फायदा

प्रशासन के अनुसार यह कोर्स कुल चार सेमेस्टर का होगा. शुरुआत में इस कोर्स में 20 छात्र दाखिला ले पाएंगे.

IIIT-Delhi आगामी सत्र से शुरू करेगा नया कोर्स, छात्रों को होगा फायदा
छात्रों की फाइल फोटो
Education Result
नई दिल्ली: इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIIT Delhi) आगामी सत्र से नया कोर्स शुरू करने की तैयारी में है. एम टेक प्रोग्राम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में स्पेशिलाइजेशन के तौर पर शुरू किया जाएगा. प्रशासन के अनुसार इस कोर्स को इस साल जुलाई से शुरू करने की योजना है. दिल्ली में इस कोर्स को शुरू करने वाला यह पहला संस्थान होगा.

यह भी पढ़ें : CBSE की 12वीं परीक्षा 5 मार्च से, 21 को होंगे गणित के पेपर

इस प्रोग्राम के शुरू होने के बाद ग्रेजुएट हो चुके छात्रों को इंडस्ट्री करियर के क्षेत्र में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को समझने में मदद मिलेगी. प्रशासन के अनुसार यह कोर्स कुल चार सेमेस्टर का होगा. शुरुआत में इस कोर्स में 20 छात्र दाखिला ले पाएंगे.

VIDEO: मदरसों पर उठे सवाल


प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक इस कोर्स को करने के बाद छात्र आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस से जुड़ी समस्या को पहचानने और उसका हल निकालने में मदद मिलेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: