आईआईएफटी एमबीए एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट (IIFT Result 2020) में देरी हुई है. ये रिजल्ट 11 दिसंबर को जारी होना था. एनटीए (NTA) ने इसके संबंध में एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के मुताबिक अब आईआईएफटी एमबीए एंट्रेंस का रिजल्ट (IIFT MBA Result 2020) 13 दिसंबर को जारी किया जाएगा. रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जारी होगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इस साल एंट्रेंस परीक्षा 1 दिसंबर को आयोजित की गई थी. आईआईएफटी एमबीए एंट्रेंस परीक्षा में 35 हजार स्टूडेंट्स ने भाग लिया था.
IIFT MBA Result 2020 ऐसे कर पाएंगे चेक
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
आपको बता दें कि IIFT की स्थापना भारत सरकार द्वारा 1963 में एक स्वशासी संस्था के रूप में की गई थी. इसकी स्थापना के पीछे विदेश व्यापार प्रबंधन को व्यावसायिक रूप देने का उद्देश्य था. इसके अलावा मानवीय संसाधनों के विकास, आंकड़ो के संकलन, विश्लेषण व वितरण व अनुसंधान के माध्यम से निर्यात को बढ़ावा देना था. संस्थान अपनी भूमिका निम्न रूप में दृष्टिगोचर करता है. संस्थान अंतराष्ट्रीय कार्यपालकों व मध्य स्तर के पेशेवरों के लिए लम्बी अवधि के पाठ्यक्रम चलाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं