IIFT MBA 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) MBA प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो अब iift.nta.nic.in पर 30 दिसंबर, 2020 तक खुली रहेगी, हालांकि, IIFT परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह 24 जनवरी, 2021 को आयोजित किया जाएगा.
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह अब 30.12.2020 तक तारीख आगे बढ़ा सकते हैं. IIFT MBA एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. प्रतिभागी संस्थानों द्वारा प्रस्तुत स्नातकोत्तर प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है.
उम्मीदवार अपने परीक्षा आवेदन पत्र में उनके द्वारा प्रस्तुत किसी भी विवरण में NTA की सुधार विंडो के माध्यम से iift.nta.nic.in पर ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे, उस अवधि के दौरान जब सुधार विंडो उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा, "वे पहले ही अपलोड किए गए दस्तावेजों को सही दस्तावेजों के साथ बदल सकते हैं.
IIFT MBA एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. प्रतिभागी संस्थानों द्वारा प्रस्तुत पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं