विज्ञापन

IGNOU जून 2025 सत्र की टीईई डेटशीट जारी, टर्म एंड एग्जाम 2 जून से, पूरा शेड्यूल यहां देखें

IGNOU TEE Date Sheet 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन तारीखों का ऐलान कर दिया है. टीईई जून परीक्षाएं 2 जून से शुरू होंगी.

IGNOU जून 2025 सत्र की टीईई डेटशीट जारी, टर्म एंड एग्जाम 2 जून से, पूरा शेड्यूल यहां देखें
IGNOU TEE Date Sheet 2025: इग्नू जून टर्म एंड एग्जामिनेशन 2 जून से शुरू
नई दिल्ली:

IGNOU June TEE 2025 Datesheet: इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2025 टर्म एंड एग्जामिनेशन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक इग्नू टीईई 2025 जून परीक्षा  (IGNOU TEE exam date sheet) 2 जून से शुरू होगी. जो भी छात्र इग्नू के जून टीईई (IGNOU June TEE 2025) में भाग लेने जा रहे हैं वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट  ignou.ac.in से टीईई जून परीक्षा शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. 
IGNOU TEE 2025 June Date Sheet: डायरेक्ट लिंक

Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, कक्षा 5 की परीक्षाएं 7 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक

11 जुलाई तक चलेगी परीक्षा

इग्नू जून 2025 टीईई परीक्षा का आयोजन 2 जून से 11 जुलाई 2025 तक किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. इग्नू टीईई जून 2025 एडमिट कार्ड स्टूडेंट जल्द ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से डाउनलोडकर सकेंगे. 

CUET UG 2025 परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स का खत्म होने वाला है इंतजार, रजिस्ट्रेशन लिंक कर लें सेव

इग्नू टीईई जून 2025 डेटशीट कैसे डाउनलोड करें | How to download IGNOU June TEE 2025 Datesheet 

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर अनाउंसमेंट लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा.

  • पेज पर उपलब्ध इग्नू जून टीईई 2025 टेंटेटिव डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां स्टूडेंट परीक्षा की तारीखें देख सकते हैं.

  • अब पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें

इग्नू ने लॉन्च किया नया कोर्स

इग्नू ने हाल ही में बायोकेमिस्ट्री में एमएससी (MSCBCH) कोर्स शुरू किया है, जो जनवरी 2025 एडमिशन साइकल में शुरू होगा. एमएसबीसीएच कोर्स कम से दो साल के लिए होगा, जिसे स्टूडेंट अधिकतम 4 वर्ष तक कर सकते हैं. यह कोर्स पूरी तरह से अंग्रेजी में होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: