विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2019

IGNOU June Result 2019: इग्नू ने जारी किया जून टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

IGNOU Result 2019: इग्नू टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी कर दिया गया है. टर्म एंड परीक्षा 1 जून , 2019 , से 29 जून, 2019 तक आयोजित की गई थी.

IGNOU June Result 2019: इग्नू ने जारी किया जून टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
IGNOU June 2019 Result: टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
नई दिल्ली:

IGNOU June Result 2019: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने ने टर्म एंड परीक्षा जून 2019 का रिजल्ट (IGNOU Result 2019) जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (IGNOU Term End Result) IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. टर्म एंड परीक्षा 1 जून , 2019 , से 29 जून, 2019 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा 2 शिफ्टों में हुई थी. पहले शिफ्ट सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी. परीक्षा के लिए देश भर में कुल 910 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जून में हुई इस परीक्षा में कुल 7,59,380 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. बता दें कि लिखित परीक्षा कुल 70 अंकों की थी. जिसके लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय दिया गया था. वहीं स्टूडेंट्स को 30 अंकों का असाइनमेंट दिया गया था.

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

IGNOU June 2019 Result

इसके अलावा स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स से भी रिजल्ट देख सकते हैं. 
 

IGNOU June 2019 TEE Result ऐसे करें चेक
 

स्टेप 1: उम्मीदवार IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Results के सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3: अब Term-End पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद Early Declaration for June 2019 Exam Result (New)  के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब अपना 9 अंकों का एनरोलमेंट नंबर सबमिट करें.
स्टेप 6: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

अन्य खबरें
RSMSSB Supervisor Result: जारी हुआ महिला सुपरवाइजर भर्ती का रिजल्ट, मोबाइल पर एक क्लिक में देखें
Rajasthan PTET Counselling Result: राजस्थान पीटीईटी, बीए और बीएड काउंसलिंग रिजल्ट जारी, ये है डायरेक्ट लिंक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
IGNOU June Result 2019: इग्नू ने जारी किया जून टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com