IGNOU री-रजिस्ट्रेशन और फ्रेश एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली: IGNOU Re-Registration/ Fresh Admission Application: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) जुलाई 2023 सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी कार्यक्रमों के लिए फ्रेश एडमिशन/री-रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज समाप्त कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक इग्नू जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार जुलाई 2023 के ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग और डिस्टेंस प्रोग्रामों में नए एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बिना किसी लेट फीस के 21 अगस्त तक भरे जा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने से पहले छात्रों को इग्नू के प्रोस्पेक्ट्स को जरूर पढ़ना चाहिए.