IGNOU June TEE: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून टर्म-एंड परीक्षा (TEE) के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. जून TEE में नामांकित छात्र 31 मई, 2021 तक अपने असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, इंटर्नशिप, फील्डवर्क, जर्नल, शोध प्रबंध और इंटर्नशिप जमा कर सकते हैं.
इग्नू के एक बयान में कहा गया है, "टर्म-एंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि, जून 2021 - ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों (फिजिकल) सबमिशन को 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया गया है."
इसमें आगे कहा गया है, “टर्म-एंड एग्जामिनेशन, जून 2021 के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट / इंटर्नशिप / फील्ड वर्क जर्नल / शोध प्रबंध आदि जमा करने की आखिरी तारीख- ऑनलाइन और ऑफलाइन (फिजिकल) दोनों सब्मिट 31 मई, 2021 तक होगी.
इग्नू ने दूसरी बार असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इससे पहले, आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से, विश्वविद्यालय ने छात्रों को 30 अप्रैल तक अपने कार्य सौंपने के लिए कहा है, एक आधिकारिक बयान में कहा गया है.
IGNOU प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने का ये है डायरेक्ट लिंक
जनवरी सेशन एडमिशन के लिए अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक
IGNOU Admission 2021: जनवरी सत्र आवेदन
सर्टिफिकेट और सेमेस्टर बेस्ड प्रोग्राम को को छोड़कर, ग्रेजुएशन (यूजी) और पोस्ट- ग्रेजुएशन (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है. आवेदन जमा करने के लिए, छात्रों को इग्नू की वेबसाइट - ignouiop.samarth.edu.in पर लॉगिन करना होगा. जनवरी 2021 सत्र में इग्नू ऑनलाइन मोड के माध्यम से 16 प्रोग्राम की पेशकश करेगा.
हाल ही में, इग्नू ने अपना 34 वां दीक्षांत समारोह मनाया. आयोजन के दौरान छात्रों को 2,37,844 डिग्री, डिप्लोमा और विभिन्न कार्यक्रमों के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इग्नू के 34 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं