IGNOU Admission 2020: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) कोरोना संकट के दौरान जुलाई सत्र के 'प्रोविजनल एडमिशन' पर विचार कर रहा है. ऐसे में उम्मीदवार ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन, डिप्लोमा एंड सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं. उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए ignou.ac.in पर जाना होगा.
इग्नू ने अपने बयान में कहा, “COVID-19 महामारी के कारण, देश के सभी शिक्षण संस्थानों की परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हुई है और परिणाम की घोषणा में देरी हुई है. इसके परिणामस्वरूप, उच्च शिक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र अपनी योग्यता परीक्षाओं के परिणाम नहीं दे पा रहे हैं,
उन्होंने आगे कहा, "विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार इच्छुक छात्रों को राहत प्रदान करने के लिए, इग्नू 'प्रोविजनल एडमिशन' प्रदान करेगा."
उम्मीदवार जिस कोर्स में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें निश्चित मानदंड पूरे करने होंगे. अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज के लिए लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा के डॉक्यूमेंट्स जमा करने की आवश्यकता होगी. पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन कोर्स के सर्टिफिकेट और मार्कशीट की आवश्यकता होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं