विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2018

IGNOU December Term End Examination 2017 Result जारी, छात्र यहां से देख सकते हैं परिणाम

छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट  www.ignou.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं

IGNOU December Term End Examination 2017 Result जारी, छात्र यहां से देख सकते हैं परिणाम
इग्नू की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
असाइनमेंट के नंबर बाद में जारी किए जाएंगे
विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं परिणाम
यूनिवर्सिटी जाकर भी देख सकते हैं परिणाम
नई दिल्ली: IGNOU ने दिसंबर टर्म परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इग्नू ने विभिन्न कोर्स के लिए दिसंबर में टर्म परीक्षा का आयोजन कराया था. गौरतलब है कि इस परीक्षा में देश भर के लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था. इग्नू ने प्रतिभागियों से वेबसाइट पर परिणाम देखने के क्रम में धैर्य रखने को कहा है.

यह भी पढ़ें: IGNOU Recruitment 2017: 04 खाली पदों के लिए जल्द करें आवेदन 

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि वेबसाइट पर लोड ज्यादा होने के वजह से वह कई बार काफी धीमा हो जाता है. ऐसे में छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. यूनिवर्सिटी ने फिलहाल छात्रों के असाइनमेंट का नंबर जारी नहीं किया है. उसकी घोषणा बाद में की जाएगी.

यह भी पढ़ें: IGNOU ने जारी किया एडमिट कार्ड

यहां से देखें परिणाम- परीक्षा में शामिल हुए छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट  www.ignou.ac.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर जाते ही उनके सामने 'Result'का लिंक दिखेगा. इस लिंक को क्लिक करते ही आपके सामने दिसंबर महीने में हुई टर्म परीक्षा का लिंक दिखेगा.

VIDEO: नीट का परिणाम हुआ घोषित


इस पर जाते ही आपसे आपका रोल नंबर मांगा जाएगा. इसके बाद आपके सामने आपका परिणाम खुल जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: