विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2022

IGNOU Admission 2022: जनवरी सत्र के लिए पंजीकरण करने का आखिरी मौका, 31 जनवरी है अंतिम तारीख

IGNOU January Admission 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जनवरी 2022 सत्र के लिए पंजीकरण करवाने की अवधि खत्म हो रही है.

IGNOU Admission 2022: जनवरी सत्र के लिए पंजीकरण करने का आखिरी मौका, 31 जनवरी है अंतिम तारीख
IGNOU Admission 2022: 31 जनवरी से पहले करवा लें अपना रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली:

IGNOU January Admission 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जनवरी 2022 सत्र के लिए पंजीकरण करवाने की अवधि खत्म हो रही है. इसलिए जो भी इच्छुक उम्मदीवार ऑनलाइन और मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (Distance Learning) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण वक्त रहते करवा लें. 31 जनवरी के बाद पंजीकरण प्रक्रिया खत्म हो जाएगा. इग्नू पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है. मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (distance learning) पंजीकरण के लिए, वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर और ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- IGNOU Ph.D Entrance Exam 2021: इग्नू ने जारी की Ph.D प्रवेश परीक्षा की तारीख, इस दिन होगा एग्जाम

इसके अलावा जनवरी सत्र के लिए पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 31 जनवरी की है. उम्मीदवार जो पहले से ही इग्नू पाठ्यक्रम में नामांकित हैं, वे अगले वर्ष या सेमेस्टर के लिए फिर से पंजीकरण कर सकते हैं. 

बता दें कि इग्नू 200 से अधिक ओडीएल कार्यक्रम (Distance Learning) और 16 ऑनलाइन कार्यक्रमों की पढ़ाई करवाता है. इन कार्यक्रमों की सूची और अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इग्नू प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज
 

1.स्कैन की गई तस्वीर और  हस्ताक्षर (100 केबी से कम)

2.आयु प्रमाण की स्कैन कॉफी (200 केबी से कम)

3.प्रासंगिक शैक्षणिक योग्यता पत्र (200 केबी से कम)

4.अनुभव प्रमाण पत्र 

5.श्रेणी प्रमाण पत्र 

6.गरीबी रेखा से नीचेहोने पर बीपीएल प्रमाण पत्र .

वहीं प्रवेश संबंधी किसी भी जानकारी के लिए नीचे दी गई ईमेल या फोन के माध्यम से विश्वविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

इग्नू छात्र सेवा केंद्र: ssc@ignou.ac.in, 011-29572513, और 29572514

छात्र पंजीकरण विभाग: csrc@ignou.ac.in, 011-29571301, 29571528

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com