ICSE, ISC Result जारी कर दिया गया है. ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट (ICSE, ISC Result 2019) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जारी किया गया है. आप अपना रिजल्ट (ICSE 10th Result 2019) इन वेबसाइट्स पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसएमएस कर मोबाइल पर रिजल्ट (ISC 12th Result 2019) देख सकते हैं. इस साल 10वीं में 98.54 और 12वीं में 96.52 स्टूडेंट्स पास हुए है. 10वीं में मुबंई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर मनहर बंसल ने 99.60 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं, 12वीं में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने 100 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है.
ICSE की परीक्षा 22 फरवरी से 25 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी. वहीं, आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 फरवरी से 25 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी. ICSE और ISC में इस साल ढाई लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. आपको बता दें कि पिछले साल ICSE Result और ISC Result 14 मई को जारी किया गया था. ICSE Result 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि ISC Result 96.21 प्रतिशत रहा था.
ICSE, ISC Result 2019 एक क्लिक में ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक की मदद से आप एक क्लिक में मोबाइल पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ICSE Result, ISC Result
ICSE 10th Result, ISC 12th Result इन वेबसाइट्स पर करें चेक
-cisce.org
-results.cisce.org
-examresults.net
-indiaresults.com
ICSE, ISC Result 2019 एसएमएस कर ऐसे कर सकते हैं चेक
-ICSE Result 2019 को अपने मोबाइल पर चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को 09248082883 नंबर पर अपना रोल नंबर लिख कर भेजना होगा.
-ISC Result 2019 को अपने मोबाइल पर चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को 09248082883 नंबर पर अपना रोल नंबर लिख कर भेजना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं