ICAI CA Foundation, Final Results: चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल और फाउंडेशन दिसंबर 2021 का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. आज शाम या कल सुबह रिजल्ट द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट की तिथियों की घोषणा बोर्ड पहले ही कर चुका है. बोर्ड ने घोषणा की थी कि चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल और फाउंडेशन दिसंबर 2021 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार की शाम यानी 10 फरवरी को या फिर शुक्रवार 11 फरवरी को जारी किए जाएंगे. ट्विटर पर भी रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख की पुष्टि की थी. आईसीएआई सीए परीक्षा (ICAI CA exams) दिसंबर में आयोजित की गई थी.
आईसीएआई (ICAI) की वेबसाइट से छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर के साथ रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
Important Announcement - Results of the Chartered Accountants Final Examination(Old Course & New Course) & Foundation Examination held in December 2021 are likely to be declared on Thursday, 10th February 2022(evening)/Friday, 11th February 2022
— Institute of Chartered Accountants of India - ICAI (@theicai) February 8, 2022
Detailshttps://t.co/s7P2roWxwO pic.twitter.com/PMUyebf1Ef
आईसीएआई के नतीजे ऐसे करें (Step to Download ICAI Result)
1. आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं.
2. सीए फाउंडेशन या फाइनल रिजल्ट लिंक सेलेक्ट करें.
3. रजिस्ट्रेशन या पिन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
4. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबमिट करें.
आईसीएआई (ICAI) द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन छात्रों ने वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें ई-मेल के जरिए रिजल्ट प्राप्त होगा. आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि जिन छात्रों ने ई-मेल के जरिए रिजल्ट प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ई-मेल के माध्यम से अपना रिजल्ट प्राप्त होगा. आईसीएआई (ICAI) ने कहा, छात्र अपना रिजल्ट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
दिसंबर में हुई थी परीक्षा
आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 13, 15, 17 और 19 दिसंबर 2021 को किया था. परीक्षा ऑफलाइन मोड में और दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट में पेपर 1 और पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए गए थे. वहीं पेपर 3 और 4 का पेपर दो घंटे के लिए आयोजित किए गए थे.
ये भी पढ़ें ः ICAI CA Foundation, Final Results: कल आ रहा है आईसीएआई सीए फाउंडेशन का परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं