
छात्रों की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑनलाइन भी छात्र देख सकते हैं अपना परिणाम
दिल्ली के प्रशांत ने किया सेकेंड टॉप
सीपीटी का भी परिणाम घोषित
यह भी पढ़ें: 08 पदों पर कंपनी ने निकाली हैं भर्तियां, पढ़ें कब तक कर सकते हैं आवेदन
इस बार ग्रुप 1 का पास परसेंटेज 15.91 फीसदी रहा है जबकि ग्रुप 2 में पास परसेंटेज 15.11 फीसदी रहा है. दोनों ग्रुप के लिए परीक्षा देने और दोनों या किसी एक ग्रुप में पास करने वाले छात्रों का प्रतिशत 22.76 रहा है. इस बार कुल शामिल हुए छात्रों में से 9479 छात्रों को सफलता हाथ लगी है. पिछले साल मई जून में हुई फाइनल परीक्षा में कुल 1,32,007 छात्रों ने हिस्सा लिया था. जबकि सीपीटी परीक्षा में कुल 93,262 छात्र शामिल हुए थे. सीपीटी में कुल सफल होने वाले छात्रों की संख्या 36,028 और सीए फाइनल में 19879 थी.
यह भी पढ़ें: ICAI ने घोषित किए CA फाइनल और CPT के नतीजे
यहां से देंखे परिणाम- परीक्षा में शामिल हुए छात्र आईसीएआई की वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, या icai.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को पहले वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा. जहां उन्हें रिजल्ट का लिंक दिखेगा. इस लिंक को क्लिक करते ही उनके सामने एक नया पेज खुलेगा.
VIDEO: पीएम ने कहा सीए हैं ऋषि मुनी
उस पेज पर आपसे आपका रोल नंबर व अन्य जानकारी मांगी जाएगी. इन जानकारी को भरते ही आपको इंटर बटन दबाना होगा. ऐसा करते ही आपके सामने आपका परिणाम खुल जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं