
ICAI CA Final Exam Result: आईसीएआई (ICAI) सीए (Chartered Accountant) फाइनल परीक्षा का रिजल्ट (CA Final Exam Result) जारी कर दिया गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने सीए परीक्षा (CA exam) का रिजल्ट (CA Result) अपनी आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं. सीए फाइनल परीक्षा के नतीजों के साथ-साथ आईसीएआई ऑल इंडिया मेरिट भी जारी की गई है. बता दें कि पिछले साल नतीजे 23 जनवरी को जारी किए गए थे. आईसीएआई फाउंडेशन और इंटरमीडिएट कोर्स सीए परीक्षा का रिजल्ट 3 या 4 फरवरी को जारी कर सकता है.
ICAI CA Result यहां से करें चेक
ICAI CA Final Exam Result Direct Link
बता दें कि आईसीएआई हर साल नवंबर और मई के महीने में सीए परीक्षाएं आयोजित कराता है. मई 2020 के लिए सीए परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 2 मई से 18 मई के बीच परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वहीं, सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (IPC), इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के लिए 5 फरवरी से 26 फरवरी के बीच रजिस्टर करना होगा.
मई माह में आयोजित की जाने वाली परीक्षा के नतीजे अगस्त में जारी किए जाएंगे. वहीं, नवंबर की परीक्षा के लिए अगस्त और सितंबर में रजिस्ट्रेशन होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं