ICAI CA Exam May 2022: फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्सेस की आवेदन प्रक्रिया शुरू, समय रहते भरें फॉर्म

ICAI CA Exam May 2022: फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्सेस की परीक्षा उम्मीदवारों हिंदी में भी दे सकेंगे. इस बार उम्मीदवारों को हिंदी में परीक्षा देने का विकल्प दिया गया है.

ICAI CA Exam May 2022: फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्सेस की आवेदन प्रक्रिया शुरू, समय रहते भरें फॉर्म

ICAI CA Exam: आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 मार्च की है

नई दिल्ली:

ICAI CA Exam May 2022: ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया' (आइसीएआइ) ने विभिन्न सीए पाठ्यक्रमों की मई 2022 चक्र में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार चार्टर्ड एकाउंटेंट के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (न्यू स्कीम) और फाइनल कोर्स की मई में होनेवाली परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वो आवेदन पत्र को आइसीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है. सीए परीक्षा मई 2022 (ICAI CA Exam May 2022) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 मार्च की है. इसलिए 13 मार्च से पहले ही सीए परीक्षा मई 2022 (ICAI CA Exam May 2022) के लिए पंजीकरण करवा लें.

इस तरह से करें आवेदन

ICAI CA Exam May 2022 के लिए आवेदन करने हेतु परीक्षा पोर्टल, www.icai.org पर जाएं

होमपेज पर परीक्षा टैब पर क्लिक करें और पंजीकृत कर लें

आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान भी जरूर कर लें

भविष्य में उपयोग के लिए उसी की हार्ड कॉपी जरूर रखें

ICAI CA Exam Kab Hoga (सीए परीक्षा मई 2022 कब है)

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार फाउंडेशन कोर्स के लिए, परीक्षा 23 मई से शुरू होगी, जो कि 29 मई को समाप्त होगी. ग्रुप 1 के लिए इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा 15 मई से शुरू होगी और 22 मई, 2022 को समाप्त होगी. जबकि ग्रुप II की परीक्षा 24 मई से शुरू होगी और 30 मई 2022 को  समाप्त होगी.

फाइनल कोर्स ग्रुप 1 की परीक्षा 14 मई से शुरू होगी. जो कि 21 मई 2022 को खत्म होगी. जबकि ग्रुप II की परीक्षा 23 मई से शुरू होकर 29 मई 2022 तक चलेगी. इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट परीक्षा 14 मई से 17 मई 2022 चलेगी.

इन परीक्षा के लिए आवेदन आप सीधे इस लिंक पर जाकर भी कर सकते हैं.- ICAI CA Exam May 2022

हिंदी में भी दे सकेंगे सीए परीक्षा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्सेस की परीक्षा उम्मीदवारों हिंदी में भी दे सकेंगे. इस बार उम्मीदवारों को हिंदी में परीक्षा देने का विकल्प दिया गया है.