विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2023

HTET Result 2023: हरियाणा टीईटी का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरबोर्ड

Haryana TET Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) के नतीजों (Haryana TET Result 2023) की घोषणा कर दी है.

HTET Result 2023: हरियाणा टीईटी का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरबोर्ड
HTET Result 2023: हरियाणा टीईटी का रिजल्ट जारी

Haryana TET Result: हरियाणा टीईटी 2023 परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) के नतीजों (Haryana TET Result 2023) की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. छात्र अपने क्रेडेंशियल विवरण दर्ज करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

बोर्ड द्वारा 2 दिसंबर, 2023 और 3 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई लेवल 1, 2 और 3 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं.

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) परिणाम कैसे चेंक करें | How to download Haryana Teacher Eligibility Test Result 2023

1- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
2- होम पेज पर Results पर जाकर HTET 2023 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
3- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4- परिणाम स्क्रीन पर दिखेंगे.
5- रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी की स्थापना 1969 में हरियाणा अधिनियम संख्या 11 के अनुसार 1969 में की गई थी. बोर्ड का मुख्यालय शुरू में चंडीगढ़ में स्थित था और बाद में जनवरी 1981 में भिवानी में स्थानांतरित कर दिया गया.

बोर्ड ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से आवंटित 100 अधिकारियों के एक कर्मचारी के साथ शुरुआत की और 1970 में मैट्रिक स्तर (10वीं कक्षा) की पहली परीक्षा आयोजित की. इसने मध्य स्तर पर शैक्षिक मानकों में सुधार के लिए 1976 से मध्य परीक्षा आयोजित करना शुरू किया. बोर्ड ने शिक्षा के 10+2 पैटर्न को अपनाया और 1987 से नई योजना के तहत 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com