विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2016

विश्वस्तरीय क्षमता वाले केंद्रीय संस्थानों की पहचान करेगा मानव संसाधन विकास मंत्रालय

विश्वस्तरीय क्षमता वाले केंद्रीय संस्थानों की पहचान करेगा मानव संसाधन विकास मंत्रालय
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी
Education Result
नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय अगले दो से तीन महीने में ऐसे केंद्रीय संस्थानों की पहचान करने की योजना बना रहा है, जिन्हें वह शिक्षण और शोध के क्षेत्र में विश्वस्तर पर उभरने के लिए मदद प्रदान करेगा।

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि देश के शैक्षणिक संस्थानों की घरेलू रैंकिंग नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) अप्रैल में जारी की जाएगी और उन संस्थानों के चयन में सहायता करेगी जो दुनियाभर में प्रतिस्पर्धी हो सकते हैं।

ईरानी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अगले दो से तीन महीने में पहचान की प्रक्रिया समाप्त होगी।’’ अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि सरकार की योजना एक समर्थकारी नियामक वातावरण सुनिश्चित करने की है जिसके जरिए विश्व स्तर पर उभरने के लिए 10 सार्वजनिक और 10 निजी संस्थानों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
HRD Ministry, Central Institutions, World Class, Teaching And Research, HRD Minister Smriti Irani, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, केंद्रीय संस्थान, शिक्षण, शोध