विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2016

बिना मंजूरी चल रहे 279 संस्थानों को नोटिस

बिना मंजूरी चल रहे 279 संस्थानों को नोटिस
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी
नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्य सभा में बताया है कि भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने बिना मंजूरी चल रहे 279 संस्थानों को नोटिस जारी किया है। 

नोटिस में इन संस्थानों से बिना मंजूरी और अनिवार्य शर्तों को पूरी किए बिना चल रहे अपने कोर्सेज को बंद करने और एआईसीटीई से संपर्क करने के लिए कहा गया है। एक अन्य सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि एआईसीटीई एक्ट में उच्च शिक्षण संस्थानों को काली सूची में डालने का कोई प्रावधान नहीं है 

उन्होंने कहा कि इस तरह के 121 टेक्नीकल इंस्टीट्यूट्स 2015-16 के दौरान बंद हो गए थे। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
HRD Ministry, Institutions Running Without Approvals, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, एआईसीटीई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com