
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ने कहा है कि विदेशी छात्रों के लिए वीजा संबंधी मुद्दों को निपटाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. पोखरियाल ने एक राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के मौके पर यह बात कही. बता दें कि इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशनस ने 'डेस्टिनेशन इंडिया' नाम से कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. इसमें सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी भी शामिल रहे.
IIT मद्रास 'PadhAI' के जरिए कम कीमत पर करा रहा डेटा साइंटिस्ट कोर्स, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
मंत्री पोखरियाल ने कहा," हम जल्द ही एक टास्क फोर्स का गठन करने वाले हैं, जिसमें ICCR, AICTE, UGC शामिल होंगे. साथ ही इसमें विदेश मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारी भी होंगे. जो कि विदेशी छात्रों के वीजा के मामलों को देखेंगे." नई शिक्षा नीति को लेकर पोखरियाल ने कहा कि पॉलिसी का ड्राफ्ट अपनी अंतिम स्टेज में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं