विज्ञापन
This Article is From May 13, 2017

HPCET-2017: बीटेक, एमटेक, बीफार्मा और एमफार्मा की आंसर-की जारी

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने शनिवार (13 मई, 2017) को शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए बीटेक, एमटेक, बी-फॉर्मेसी, एम-फॉर्मेसी, एमबीए तथा एमसीए कोर्सेज में एडमिशन के लिए एचपीसीईटी-2017 परीक्षा आयोजित की. 13 मई को हुई प्रवेश परीक्षा के आधार पर बीटेक, बी-फार्मा, आयुर्वेद, एम-फार्मा और एमटेक के एडमिशन मिलेगा. जबकि 14 मई को एमबीए और एमसीए की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस बीच हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने 13 मई को हुई कुछ प्रवेश परीक्षाओं की आंसर-की भी जारी कर दी है. 

HPCET-2017: बीटेक, एमटेक, बीफार्मा और एमफार्मा की आंसर-की जारी
HPCET-2017: कुछ कोर्सेज की answer key जारी
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने शनिवार (13 मई, 2017) को शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए बीटेक, एमटेक, बी-फॉर्मेसी, एम-फॉर्मेसी, एमबीए तथा एमसीए कोर्सेज में एडमिशन के लिए एचपीसीईटी-2017 परीक्षा आयोजित की. 13 मई को हुई प्रवेश परीक्षा के आधार पर बीटेक, बी-फार्मा, आयुर्वेद, एम-फार्मा और एमटेक के एडमिशन मिलेगा. जबकि 14 मई को एमबीए और एमसीए की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस बीच हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने 13 मई को हुई कुछ प्रवेश परीक्षाओं की आंसर-की भी जारी कर दी है. 

यूं देखें आंसर की- 
छात्र www.himtu.ac.in पर जाएं और होम पेज पर फ्लैश हो रहे निम्न ऑप्शन्स पर क्लिक करें. 
Answer Key of HPCET-2017 for M.Tech (CSE & ME) held on 13-05-17 (9:00 AM to 12:00 Noon)
Answer Key of HPCET-2017 for M.Tech (CE, ECE & EE) held on 13-05-17 (9:00 AM to 12:00 Noon)
Answer Key of HPCET-2017 for M.Pharmacy held on 13-05-17 (9:00 AM to 12:00 Noon)
Answer Key of HPCET-2017 for B.Tech, B. Pharma & B. Pharma(Ayur.) held on 13-05-17 (9:00 AM to 12:00 Noon)

विश्वविद्यालय काउंसलिंग से संबद्ध 18 इंजीनियरिंग, 16 फार्मेसी, नौ एमबीए और चार एमसीए के सरकारी एवं गैर सरकारी कॉलेजों में 50 प्रतिशत स्वीकृत सीटों को इस परीक्षा परिणाम के आधार पर भरेगा. विश्वविद्यालय से वर्तमान में चार सरकारी, 14 गैर सरकारी इंजीनियरिंग, तीन सरकारी तथा 13 गैर सरकारी फार्मेसी, तीन सरकारी तथा छह गैर सरकारी एमबीए और दो सरकारी तथा दो गैर सरकारी एमसीए कॉलेज एफिलिएटेड हैं. 

तकनीकी विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र विश्वविद्यालय है जो एमसीए कोर्स में सीधी एंट्री के अतिरिक्त लेटरल एंट्री में भी योग्य छात्रों को प्रवेश देता है.  

विद्यार्थियों का एडमिशन राष्ट्रीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा/एचपीसीईटी-2017 में प्राप्त अंकों के आधार बनी मेरिट के बेस पर होगा. 

HPCET-2017 का रिजल्ट 29 मई, 2017 को या उससे पहले www.himtu.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
UGC NET 2024 रिजल्ट में देरी ने, स्टूडेंट की चिंता बढ़ाई, सोशल मीडिया पर छलका दर्द, कहा...मेरे सपने और मेहनत दांव पर 
HPCET-2017: बीटेक, एमटेक, बीफार्मा और एमफार्मा की आंसर-की जारी
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 
Next Article
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com