विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2022

HPBOSE 12th Result 2022 Announced: हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा में 93.91 प्रतिशत विद्यार्थी हुए सफल

HPBOSE 12th Result 2022: परीक्षा में कुल 88,013 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 82,342 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया जबकि 3,379 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी.

HPBOSE 12th Result 2022 Announced: हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा में 93.91 प्रतिशत विद्यार्थी हुए सफल
एचपी बोर्ड परीक्षा में 93.91% छात्र सफल घोषित हुए
नई दिल्ली:

HPBOSE 12th Result 2022 Update: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board Of School Education), धर्मशाला ने शनिवार 18 जून को कक्षा 12वीं के परिणाम 2022 (HP Board 12th Result 2022) घोषित किए हैं,  जिसमें में 93.91 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. बोर्ड अधिकारी ने यह जानकारी दी. हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि हिमाचल बोर्ड परीक्षा परिणाम में 93.91 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे हैं. 

उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल 88,013 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें से 82,342 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया जबकि 3,379 को दोबारा परीक्षा देनी होगी, उन्हें कंपार्टमेंट मिली है. कला वर्ग में शीर्ष दस में सिर्फ लड़कियों ने अपना स्थान निर्धारित किया है.

परिणामों में सुधार के संदर्भ में, एचपीबीओएसई 12वीं परिणाम 2021 के मुकाबले 2022 में उत्तीर्ण हुए कुल विद्यार्थियों के प्रतिशत के आधार पर पिछले वर्ष के 92.77 प्रतिशत से मामूली सुधार देखा गया है.जिला बिलासपुर के घुमारवीं स्थित एसवीपीएम राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की वाणी गौतम ने कला वर्ग में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थेथल जिला ऊना की तनीषा भारद्वाज ने वाणिज्य वर्ग में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य भर में पहला स्थान हासिल किया है. हमीरपुर के न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर जिला हमीरपुर के क्षितिज शर्मा, कांगड़ा जिले के ईशान पब्लिक स्कूल हर समलोटी की शगुन राणा और बिलासपुर जिले की अक्षिता शर्मा बर्थी ने 98.06 प्रतिशत अंक हासिल कर विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com