
Resume Tips: जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी सीवी की जरूरत होती है, जिससे इंटरव्यूअर आपकी सीवी को नोटिस करें और जॉब इंटरव्यू के लिए बुलाए. अच्छा जॉब रेज्यूमे (CV) बनाने के लिए कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए, ताकि वह इफेक्टिव हो. रेज्यूमे का उद्देश्य नियोक्ता को आपकी योग्यताओं और अनुभव से परिचित कराना है, ताकि वे आपको इंटरव्यू के लिए बुला सकें. अगर आप फ्रेशर हैं और एक शानदार सीवी बनाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो करें.
रेज्यूमे की शुरुआत में अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल पता और लिंक्डइन प्रोफाइल (यदि हो तो) शामिल करें. यह सुनिश्चित करें कि आपका ईमेल पते को प्रोफेशनल और साफ-सुथरा होना चाहिए
करियर उद्देश्य (Career Objective)
यह एक छोटे सेंटेस में जो आपके प्रोफेशनल गोल को बताएं. यह नियोक्ता को यह समझने में मदद करता है कि आप किस तरह के जॉब के लिए आवेदन कर रहे हैं और आपकी क्या योग्यताएं हैं.
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
इसके बाद अपनी सबसे हायर एजुकेशन (ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन) के साथ विश्वविद्यालय का नाम, ईयर और नंबरों को साफ-साफ लिखें. अगर आपके पास कोई एक्स्ट्रा स्किल है जिसका सर्टिफिकेट है तो उसे भी सीवी में मेंशन करें.
काम का अनुभव (Work Experience)
इसमें आपने अब तक जो भी जॉब की हैं, उनके बारे में डिटेल्स से बताएं. इसमें कंपनी का नाम, आपका क्या काम था, जिम्मेदारियों के बारे में बुलेट पॉइन्ट में बताएं.ध्यान रखें कि आप जो भी जानकारी दे रहे हैं, वह सटीक और सच होनी चाहिए. हर अनुभव को बुलेट पॉइंट्स में लिखें.
कौशल (Skills)
यहां आप अपनी पर्सनल स्किल के बारे में पॉइन्ट्स में लिखें. जैसे, कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर, लैंग्वेज, टीमवर्क, लीडरशीप, या किसी स्पेशल टेक्निकल फील्ड में कुछ खास आपके पास है तो उसे बता सकते हैं. आपके पास ऐसे कौन से कौशल हैं जो इस जॉब के लिए उपयुक्त हैं.
प्रोफेशनल उपलब्धियां और पुरस्कार (Achievements and Awards)
इसके बाद आपको अपनी पेशेवर उपलब्धियां, पुरस्कार या किसी स्पेशल प्रोजेक्ट में योगदान के बारे में जानकारी दे सकते हैं. यह आपके जॉब रेज़्यूमे को और प्रभावी बनाता है.
स्वयंसेवी कार्य और इंटर्नशिप (Volunteer Work & Internships)
अगर आपने किसी स्वयंसेवी कार्य में भाग लिया हो या इंटर्नशिप की हो, तो उसे भी शामिल करें.
ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: आसानी से करें करेंट अफेअर्स की तैयारी, एग्जाम की तैयारी में मिलेगी मदद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं