HPBOSE 10th 12th Board Exam 2021 Dates: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने HPBOSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखें घोषित कर दी हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी अधिसूचना चेक कर सकते हैं.
अधिसूचना के अनुसार, HPBOSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 13 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी. कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 सुबह की शिफ्ट में सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा शाम की शिफ्ट में दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक होगी.
ये हैं थ्योरी परीक्षा की तारीखें
- 10वीं कक्षा की परीक्षा - 13 अप्रैल से 28 अप्रैल तक
- 12वीं कक्षा की परीक्षा - 13 अप्रैल से 10 मई तक
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखें भी जारी कर दी है. 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होंगी, जबकि 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी.
10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें
- 10वीं कक्षा - 26 मार्च से 8 अप्रैल तक
- 12वीं कक्षा - 24 मार्च से 8 अप्रैल तक
परीक्षा के दिन मानने होंगे ये नियम
- हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को फेस मास्क पहनना होगा.
-एग्जामिनेशन हॉल में प्रवेश करने से पहले छात्रों को किसी भी साबुन या हैंड वॉश से अपने हाथों को धोना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं