विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

सैलरी ग्रोथ के लिहाज से इन प्रोफेशनल्स के लिए शानदार रह सकता है 2017

सैलरी ग्रोथ के लिहाज से इन प्रोफेशनल्स के लिए शानदार रह सकता है 2017
Education Result
कंपनी बदलने से आपकी सैलरी तो बढ़ सकती है लेकिन इससे आपकी संतुष्टि का स्तर नहीं बढ़ेगा. इसलिए आपको अपने करियर सेक्टर्स सोच-समझकर चुनने चाहिए. बदलते समय और जरूरतों के साथ-साथ करियर ग्रोथ भी बदलती रहती है. दो-तीन साल पहले जिस प्रोफेशन में जमकर कमाई हो रही थी जरूरी नहीं कि वह आज भी मलाईदार हो. इसलिए हम आपको यहां बता रहे हैं कुछ ऐसे प्रोफेशन्स के बारे में जिनसे जुड़े पेशेवर 2017 में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. 

सोशल मीडिया मैनेजर
अब किसी भी ब्रांड का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया बेहद अहम मंच हो गया है. चूंकि ये कुछेक सालों पहले आई नई-नई फील्ड है इसलिए इससे जुड़े अधिकांश प्रोफेशनल्स का अनुभव अमूमन 10 साल से कम ही होगा. जाहिर है इसमें संभावनाएं बढ़ेंगी. ऑनलाइन शॉपिंग, ई-वॉलेट, सोशल नेटवर्किंग साइट्स के बढ़ते इस्तेमाल के कारण भी ये प्रोफेशन काफी अहम हो गया है. ब्रांड के छवि को बनाने-बिगाड़ने में इसका अहम रोल हो सकता है. इसलिए 

ग्रोथ हैकर 
किसी भी बिजनेस की तेज तरक्की के लिए ग्रोथ हैकिंग से जुड़े प्रोफेशनल्स की नियुक्ति बेहद जरूरी हो गई है. प्रोडक्ट के विकास के लिए क्या सबसे असरदार तरीका हो, मौजूदा मार्केट की स्थिति में रणनीति में क्या बदलाव किए जाएं, इस तरह के फैसले लेना इन्हीं प्रोफेशनल्स का काम होता है. 

एसईओ एनालिस्ट
यह प्रोफेशन सोशल मीडिया और ग्रोथ हेकर के आगे का स्टेज है. भारत में स्टार्टअप कंपनियां तेजी से पांव पसार रही हैं. ब्रांड मार्केट में तेजी से छाने के लिए अलग से एसईओ एनालिस्ट को रख रहे हैं. ये प्रोफेशनल्स गूगल सर्च और इंटरनेट सर्फिंग की बारिकियों को समझते हैं. अपनी स्किल्स से ये लोग ऑनलाइन वर्ल्ड में अपने ब्रांड को सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. 

टेक्निकल राइटर 
टेक्निकल राइटर की जॉब कंटेंट राइटर से बिलकुल अलग है. टेक्निकल राइटर का फोकस एक आईटी फर्म या प्रोग्रामिंग कंपनी से जुड़ी टेक्निकेलिटीज पर होता है. एडोब, ओरेकल जैसे कंपनियों के लिए टेक्निकल राइटर बेहद अहम पद होता है. 

रिलेशनशिप थेरेपिस्ट 
पश्चिमी देशों में यह प्रोफेशन काफी आम है, लेकिन भारत में यह काफी नया करियर विकल्प है. हालांकि कुछ सालों पहले इसे साइकोलॉजिस्ट्स से जोड़कर ही देखा जाता था लेकिन अब यह अपने आप में एक प्रोफेशन बन गया है. इस जॉब से जुड़े प्रोफेशनल्स शादी समेत तमाम रिश्तों में आ रहे उतार-चढ़ाव को लेकर सलाह देते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jobs, Jobs In 2017, Highest Paying Jobs, नौकरी, जॉब, 2017 में नौकरी, 2017 में जॉब