HBSE Compartment Exams: हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. HBSE कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर परीक्षा की तारीखें देख सकते हैं. BSEH कक्षा 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा और कक्षा 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा 16 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित करेगा.
बोर्ड ने 11 जुलाई को BSEH कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा की थी. BSEH कक्षा 10वीं का इस साल पास प्रतिशत 64.59 फीसदी था. वहीं, हरियाणा बोर्ड ने 22 जुलाई को HBSE कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित किया था. इस साल 12वीं का कुल पास प्रतिशत 80.34 फीसदी था.
HBSE कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीखों के साथ हरियाणा बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए मानक संचालन प्रोटोकॉल (SOP) जारी किया है.
- छात्रों को परीक्षा के दौरान स्कैन की गई तस्वीर के साथ HBSE कम्पार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा.
- हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक COVID-19 सावधानियों का सख्ती से पालन किया जाएगा.
- छात्रों को एक ट्रांसपेरेंट बोतल में अपना खुद का सैनिटाइज़र लाना होगा.
- छात्रों को परीक्षा के दौरान मुंह और नाक को मास्क या कपड़े से ढंकना होगा.
- मोबाइल फोन और कैलकुलेटर परीक्षा हॉल में ले जाने की इजाज़त नहीं होगी.
-छात्र अपनी खुद की पानी की बोतल ला सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं