विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2018

स्कूल सील किए जाने पर हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार पर बोला हमला

हरियाणा में गैर मान्यता प्राप्त दो स्कूलों को जिला प्रशासन द्वारा सील किया गया है.

स्कूल सील किए जाने पर हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार पर बोला हमला
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.
हरियाणा में दो स्कूलों को जिला प्रशासन द्वारा सील किया गया है.
प्राइवेट स्कूल संचालक आंदोलन कर सकते हैं.
नई दिल्ली: हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने जिला प्रशासन द्वारा सील किए गए दो स्कूलों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. जिला प्रधान घनश्याम शर्मा ने संघ की आपात बैठक में कहा कि कुछ दिनों पहले प्रदेश सरकार द्वारा एक पत्र जारी कर कहा गया था कि स्कूलों के मान्यता प्राप्त करने के मामले में नियमों का सरलीकरण किया जाएगा और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को जल्द ही नए नियमों के तहत मान्यता प्रदान की जाएगी.

राजस्थान: 'अन्नपूर्णा दूध योजना' शुरू, 62 लाख बच्चों को सप्ताह में तीन दिन मिलेगा दूध

उन्होंने कहा कि सरकार की घोषणा के ठीक विपरीत भिवानी में प्रशासन द्वारा स्कूलों को सील किया जा रहा है. इसी के तहत जिला शिक्षा अधिकारियों ने दो स्कूलों को सील किया है.

UGC को खत्म करने के बाद ग्रांट के अधिकार पर सरकार ने अभी तक नहीं लिया कोई फैसला

उन्होंने सरकार के इस रवैये की निंदा करते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने अपनी कार्रवाई नहीं रोकी तो प्राइवेट स्कूल संचालक आंदोलन करने को मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

VIDEO: हरियाणा : एडमिशन फॉर्म में पूछा गया - पिता का धंधा गंदा तो नहीं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: