
इस बार सीट नंबर डालकर भी GSEB SSC Result देखा जा सकता है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुजरात बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं
इस बार कुल 67.50 फीसदी स्टूडेंट पास होने में सफल रहे
सवानी हिल ईश्वरभाई GSEB SSC एग्जाम की स्टेट टॉपर रहीं
इस बार सवानी हिल ईश्वरभाई GSEB SSC एग्जाम की स्टेट टॉपर रहीं. उन्होंने 600 में से 594 अंक हासिल किए. सेकेंड टॉपर लदानी कृषि हिमांशुकुमार के 589 नंबर आए, जबकि हिंग्राजिया प्रियलकुमार जीतूभाई ने 586 अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया.
गुजरात में 368 स्कूलों में 100 फीसदी रिजल्ट रहा. सूरत में सबसे ज्यादा स्टूडेंट सफल रहे और यहां का पासिंग पर्सेंटेज 80.06 फीसदी रहा. वहीं दाहोद में सबसे कम 37.35 स्टूडेंट ही पास हो पाए.
लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मार ली. इस बार 10वी में 67.73 फीसदी लड़के पास हुए जबकि 72.69 फीसदी लड़कियां कामयाब रहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं