विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

केंद्र सरकार जल्द करेगी 20 वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटीज की स्थापना

केंद्र सरकार जल्द करेगी 20 वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटीज की स्थापना
Education Result
नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि देश में विश्वस्तरीय 20 विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए सरकार जल्दी ही एक नीति लाएगी. इन 20 संस्थानों में 10 निजी क्षेत्र में होंगे जबकि शेष 10 सरकारी होंगे. जावडेकर ने बेंगलुरू में युवा प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2017 को संबोधित करते हुए कहा कि हमने दिशानिर्देशों को अंतिम रूप दे दिया है और विश्वस्तरीय 20 विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए सरकार जल्दी ही नीति लागू करेगी.

उन्होंने कहा कि भारत की विरासत विक्रमशिला, तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की रही है. उन दिनों लगभग सभी 10 विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय भारत से थे. हमलावरों ने उन्हें ध्वस्त कर दिया क्योंकि वे जानते थे कि भारत की ताकत उसकी शिक्षा में है.

जावडेकर ने कहा कि कैबिनेट ने उच्च शिक्षा वित्त एजेंसी :एचईएफए: की स्थापना के लिए मंजूरी दी है ताकि प्रमुख शिक्षण संस्थानों में उच्च गुणवत्ता को बढ़ावा दिया जा सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pravasi Bharatiya Divas, Prakash Javdekar, Prakash Javdekar Hrd Minister, HRD Ministry, World-class Universities, Government, 20 World-class Universities In India, एचआरडी मंत्रालय, प्रकाश जावडेकर, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री