कश्मीर के राजकीय यूनानी चिकित्सा कॉलेज को साल 2020-21 में यूनानी चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा में स्नातक (BUMS) पाठ्यक्रम के पहले बैच के लिये दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मिल गई है. इस पाठ्यक्रम में 60 सीटें होंगी. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने पाठ्यक्रम शुरू करने के लिये ''अनुमति पत्र'' जारी कर दिया है. इससे पहले भारतीय केन्द्रीय औषधि परिषद (CCIM) की सिफारिशों के बाद कश्मीर में 60 सीटों के साथ राजकीय यूनानी चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल के नाम से नया यूनानी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिये एक आशय पत्र जारी किया था.
प्रवक्ता ने कहा कि उसी के अनुसार सीसीआईएम ने एक दिसंबर को संस्थान का निरीक्षण किया और मंत्रालय को अपनी अनुशंसाएं तथा रिपोर्ट भेज दी. सीसीआईएम ने पाया कि कॉलेज नया यूनानी कॉलेज शुरू करने की ''अनुमति पत्र'' प्राप्त करने के अधिसूचित एवं मंजूरशुदा मानंदडों को पूरा करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं