विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2018

केंद्र सरकार ने नियमों पर खरे न उतरने वाले 385 आईटीआई कॉलेजों की रद्द की मान्यता

सरकार ने पांच साल में दिए गए प्रदर्शन के आधार पर इन आईटीआई कॉलेजों की बनाई सूची

केंद्र सरकार ने नियमों पर खरे न उतरने वाले 385 आईटीआई कॉलेजों की रद्द की मान्यता
आईटीआई कॉलेज की फाइल फोटो
Education Result
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश के 385 आईटीआई कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी. द डायरेक्टर जनलर ऑफ ट्रेनिंग ने इसकी जानकारी सरकार को दी है. जिन आईटीआई की मान्यात रद्द की गई है उनमें प्रमुख रूप से पंजाब, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तिमलनाडु और केरला जैसे राज्यों के आईटीआई शामिल है.

यह भी पढ़ें: एनटीपीसी, रायपुर ने निकाली 69 पदों पर भर्तियां

डायरेक्टर जनरल के अनुसार ये वह आईटीआई हैं जो बीते पांच साल से सही से काम नहीं कर रहे थे. बुधवार को इसकी जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलप्मेंट एंड इंटरप्रिन्योशिप को दी दी है.  वहीं मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलप्मेंट एंड इंटरप्रिन्योशिप मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ये वही आईटीआई हैं जो सरकार द्वारा तय किए नियमों के मुताबिक काम नहीं कर पा रहे थे.

VIDEO: आईटीआई में मौत, जिम्मेदार कौन


गौरतलब है कि मौजूदा समय में देश में कुल 14 हजार सरकारी और निजी आईटीआई कॉलेज चल रहे हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: