विज्ञापन

GATE 2025 आंसर-की आज, रिस्पांस शीट और क्यूश्चन पेपर पीडीएफ भी होगा जारी अपडेट्स 

GATE Answer Key 2025: गेट 2025 परीक्षा की आंसर-की आज, 26 फरवरी को जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार आईआईटी रूड़की की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर रिस्पांस शीट की जांच कर सकते हैं.

GATE 2025 आंसर-की आज, रिस्पांस शीट और क्यूश्चन पेपर पीडीएफ भी होगा जारी अपडेट्स 
GATE 2025 आंसर-की आज, रिस्पांस शीट और क्यूश्चन पेपर पीडीएफ भी होगा जारी अपडेट्स 
नई दिल्ली:

GATE 2025 Answer Key Today Updates: आईआईटी रूड़की द्वारा गेट 2025 आंसर-की आज, 26 फरवरी को जारी किए जाने की उम्मीद है. गेट 2025 प्रोविजनल आंसर-की सटीक डेट और समय अभी तक पुष्टि नहीं की गई है. जो उम्मीदवार गेट 2025 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे GOAPS पोर्टल gate2025.iitr.ac.in के माध्यम से अपनी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.  गेट आंसर-की 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी, जिसमें नामांकन या ईमेल आईडी और पासवर्ड शामिल हैं.

आंसर-की के साथ गेट रिस्पांस शीट और क्यूश्चन पेपर पीडीएफ भी जारी किया जाएगा. गेट 2025 की आधिकारिक फाइनल आंसर-की प्रोविजनल आंसर-की के संशोधन के बाद जारी की जाएगी.

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित, JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link

गेट 2025 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें | How to Download GATE 2025 Official Answer Key PDF

  • GATE की आधिकारिक वेबसाइट- gate2025.iitr.ac.in पर जाए.

  • होमपेज पर उपलब्ध गेट आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल-नामांकन या ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें

  • गेट आंसर-की 2025 पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सहेजें.

  • आंसर-की से संतुष्ट न हो तो इसपर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे.

NITI Aayog ने निकाली इंटर्नशिप, अंडरग्रेजुएट छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए शानदार मौका, हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच करें अप्लाई

गेट आंसर-की पर ऑब्जेक्शन

उम्मीदवार 500 रुपये प्रति प्रश्न का शुल्क देकर गेट प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार GOAPS पोर्टल के माध्यम से आंसर-की को चुनौती दे सकते हैं. आईआईटी रुड़की 19 मार्च 2025 को गेट परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: