विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2020

GATE 2021 Registration: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन, पढ़ें डिटेल्स

परीक्षा अगले साल फरवरी महीने की 5,6, 7,12,13 और 14 तारीख को पूरे देशभर में होगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट (सुबह और दोपहर बाद) में होगी. इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2021 में जारी किया जाएगा.

GATE 2021 Registration: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन, पढ़ें डिटेल्स
नई दिल्ली:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT बॉम्बे) ने GATE आवेदन फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो को खोल दिया है. 13 नवंबर तक GATE परीक्षा के लिए पहले से रजिस्ट्रर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में परीक्षा केंद्र शहरों के विवरण और पसंद में सुधार कर सकते हैं.  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in. पर जा सकते हैं.

कब होगी परीक्षा

परीक्षा अगले साल फरवरी महीने की 5,6, 7,12,13 और 14 तारीख को पूरे देशभर में होगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट (सुबह और दोपहर बाद) में होगी. इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2021 में जारी किया जाएगा.

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) का आयोजन इंजीनियरिंग या विज्ञान में पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट करने के लिए किया जाता है, जो शिक्षा मंत्रालय (MoE) से छात्रवृत्ति और सहायता प्राप्त करते हैं.

GATE के 2021 संस्करण में GATE 2021 कोर्सेज में दो नए विषयों को शामिल किया गया है. दो नए विषयों - पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग (ES) और मानविकी और सामाजिक विज्ञान (XS) की शुरुआत के साथ, GATE 2021 विषयों की कुल संख्या बढ़कर 27 हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com