GATE ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रणाली (GOAPS) पोर्टल ने GATE 2021 के साथ पंजीकृत उम्मीदवार को परीक्षा केंद्रों की अपनी पसंद बदलने की अनुमति दी है. पहले से ही रजिस्ट्रर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के पंजीकृत परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रों को 15 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाकर बदल सकते हैं.
GATE 2021 के परीक्षा केंद्रों को बदलने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन विंडो पर जाकर लॉगिन का उपयोग करना होगा.GATE 2021 का आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो, हालांकि, 28 अक्टूबर को खोला गया था.
GATE 2021 का एप्टीट्यूड टेस्ट आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के विषयों में ग्रेजुएशन विषयों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है. इस साल GATE 2021 का आयोजन 27 विषयों के लिए किया जाएगा. GATE 2021 फरवरी 2021 में आयोजित होने वाला है.
GATE 2021: परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां पढ़ें डिटेल्स
कैसे होगी परीक्षा
तीन घंटे का कंप्यूटर आधारित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs), बहुविकल्पी प्रश्नों (MSQs) और संख्यात्मक उत्तर (NAT) प्रश्नों के लिए कुल 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं