विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2017

GATE 2017: आंसर-की जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक

GATE 2017: आंसर-की जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक
नई दिल्‍ली: आईआईटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2017 की 4-5 फरवरी, 2017 और 11-12 फरवरी, 2017 को हुई ऑनलाइन परीक्षा-की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है. इस बार गेट परीक्षा की जिम्मेदारी आईआईटी रुड़की को सौंपी गई थी.

ऐसे देंखे आंसर-की
गेट की ऑफिसिशियल वेबसाइट http://gate.iitr.ernet.in/ पर जाएं‌.
अब इस लिंक पर क्लिक करें 'GATE 2017 Question Papers and Answer Keys'
अब आपने जिस सब्‍जेक्‍ट की आंसर-की देखनी है उस पर क्लिक करें.

यह आंसर की अंतरिक्ष इंजीनियरिंग, कृषि इंजीनियरिंग, वास्तुकला और योजना, जैव प्रौद्योगिकी, सिविल इंजीनियरिंग (CE01 CE02), केमिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस। और सूचना प्रौद्योगिकी (CS01 CS02), रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (EC01 EC02), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE01 EE02), पारिस्थितिकी और विकास,भूविज्ञान और भूभौतिकी,इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, गणित, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME01 ME02), खनन इंजीनियरिंग, धातुकर्म इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, भौतिकी, उत्पादन और औद्योगिक इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग और फाइबर विज्ञान, इंजीनियरिंग और विज्ञान (ए एच), लाइफ साइंसेज (पी-यू) के लिए जारी की गई हैं.

कर सकते हैं आपत्ति दर्ज
उम्‍मीदवार GOAPS द्वारा जारी की गई आंसर-की को लेकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. छात्र गेट 2017 के ऑनलाइन इंटरफेस ऑनलाइन आवेदन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) के जरिए आंसर-की को चैलेंज कर सकते हैं. इस इंटरफेस में लॉगिन करने के लिए आपको अपना इंरोलमेंट आईडी / ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालना होगा.
आंसर-की को लेकर आप अपनी आपत्ति 3 मार्च 2017 से लेकर 6 मार्च 2017 तक दर्ज करा सकते हैं.

उम्‍मीदवार किसी भी सवाल को लेकर अपनी आपत्ति औचित्य देकर दर्ज करा सकते हैं. जिसके लिए आपको हर सवाल के लिए 500 रुपए देने होंगे.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
GATE, GATE 2017, Gate.iitr.ernet.in, GATE 2017 Answer Keys, IIT Roorkee, IIT Roorkee Answer Key, Answer Key, आईआईटी रुड़की, ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (, गेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com