विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2016

आईआईटी में दाखिला लेने वाले विदेशी छात्रों को देनी होगी सालाना छह लाख रुपये फीस

आईआईटी में दाखिला लेने वाले विदेशी छात्रों को देनी होगी सालाना छह लाख रुपये फीस
नयी दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लिए जेईई (एडवांस) या जीएटीई परीक्षा के जरिए चुने गए विदेशी छात्रों को हर साल सालाना फीस के तौर पर छह लाख रुपये अदा करने होंगे.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इस मुद्दे पर आईआईटी परिषद की एक बैठक में चर्चा हुई.

उन्होंने बताया कि फैसले के मुताबिक सालाना ट्यूशन फीस छह लाख रुपये प्रति वर्ष तय की गई है जबकि उपयुक्त छात्रवृत्ति कुछ खास आधार पर मुहैया की जा सकती है.

और अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं को आकषिर्त करने की कोशिश के तहत आईआईटी पहली बार सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, इथोपिया तथा पाकिस्तान को छोड़कर अन्य दक्षेस देशों में अगले साल प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने की योजना बना रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Foreign Students, IIT, IIT Fee Structure India, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी, जेईई (एडवांस), जीएटीई, विदेशी छात्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com