नयी दिल्ली:
केंद्र सरकार के विभागों में जूनियर कर्मचारियों के चयन के लिए परीक्षा का प्रश्नपत्र रविवार को लीक हो गया जिसके बाद कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने चुनिंदा उम्मीदवारों के लिए ही फिर से परीक्षा लेने का आदेश दिया.
मल्टी टास्किंग स्टाफ के चयन के लिए बड़ी मात्रा में आवेदन के चलते एसएससी शिफ्टों में (सुबह और दोपहर) में परीक्षा ले रहा है.
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि एसएससी ने एमटीएस (गैर तकनीकी) परीक्षा, 2016 का पेपर-एक (दोपहर वाली शिफ्ट) रद्द करने का निर्णय किया है क्योंकि पेपर कथित तौर पर लीक हो गया.
इसमें कहा गया कि जो उम्मीदवार इस पाली में परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए ही परीक्षा फिर से उचित समय में ली जाएगी. इन उम्मीदवारों को उपयुक्त रूप से इसकी सूचना दी जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मल्टी टास्किंग स्टाफ के चयन के लिए बड़ी मात्रा में आवेदन के चलते एसएससी शिफ्टों में (सुबह और दोपहर) में परीक्षा ले रहा है.
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि एसएससी ने एमटीएस (गैर तकनीकी) परीक्षा, 2016 का पेपर-एक (दोपहर वाली शिफ्ट) रद्द करने का निर्णय किया है क्योंकि पेपर कथित तौर पर लीक हो गया.
इसमें कहा गया कि जो उम्मीदवार इस पाली में परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए ही परीक्षा फिर से उचित समय में ली जाएगी. इन उम्मीदवारों को उपयुक्त रूप से इसकी सूचना दी जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं