EWS एडमिशन: प्रति छात्र के लिए प्राइवेट स्कूलों को 300 रुपये अधिक देगी दिल्ली सरकार

EWS एडमिशन: प्रति छात्र के लिए प्राइवेट स्कूलों को 300 रुपये अधिक देगी दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली:

दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में आगामी शैक्षणिक सत्र से सभी निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे के तहत नामांकन वाले प्रति छात्र के लिए अब 300 रुपये अधिक का भुगतान करेगी।

शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया के पास विभिन्न निजी स्कूलों से शिकायत आई थी कि ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत नामांकन दिये गये छात्रों के वास्ते सरकार ‘न्यूनतम राशि’ दे रही है इसके बाद राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

शिक्षा निदेशालय (डीओई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया, ‘‘इस कोटे से ताल्लुक रखने वाले छात्रों को नामांकन देने के बदले में इस समय सरकार निजी स्कूलों को एक निर्धारित राशि का भुगतान करती है। हालांकि, कम राशि को लेकर कई शिकायतें मिली हैं।’’ 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारी ने बताया, ‘‘अब इस राशि को 1290 से बढ़ा कर 1598 रुपया करने का निर्णय लिया गया है।’’ नर्सरी कक्षाओं के लिए जारी नामांकन के दौरान सरकार ने ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत कंप्यूटर के जरिए 26,000 से अधिक सीटें आवंटित की है। दिल्ली सरकार ने पहली बार यह प्रयोग किया है।