विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2020

शिक्षा मंत्री को ‘वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान’ से नवाज़ा जाएगा, अब तक इन लोगों को किया जा चुका है सम्मानित

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक' (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) को आगामी शनिवार को ‘वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान' (Vatayan International Summit Award) से नवाजा जाएगा.

शिक्षा मंत्री को ‘वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान’ से नवाज़ा जाएगा, अब तक इन लोगों को किया जा चुका है सम्मानित
शिक्षा मंत्री को मिलेगा ‘वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान’
नई दिल्ली:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक' (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) को आगामी शनिवार को ‘वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान' (Vatayan International Summit Award) से नवाजा जाएगा. निशंक सक्रिय राजनीति में रहने के साथ एक लेखक और कवि के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं और इसी संदर्भ में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है. आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘एक लेखक एवं कवि के रूप में पहचान रखने वाले केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल 'निशंक' को "वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा.'' 

बयान के मुताबिक, नयी शिक्षा नीति को नया आयाम देने वाले शिक्षा मंत्री निशंक ने 75 से ज्यादा पुस्तकें लिखी हैं, जिनका कई विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है.

गौरतलब है कि "वातायन" नामक संस्था कवियों, लेखकों औऱ कलाकारों के लाभ के लिए सामाजिक सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन करती है तथा गैर-अंग्रेजी लेखकों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने में मदद करती है.

यह संस्था अपने कार्यों को अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में अनुवादित और प्रकाशित भी करती है. पूर्व में वातायन सम्मान प्रसून जोशी, जावेद अख्तर, निदा फाजली,राजेश रेड्डी, कुंवर बेचैन, अनिल जोशी जैसी कई हस्तियों को मिल चुका है. बयान में कहा गया है कि ‘वातायन-यूके सम्मान' का आयोजन 21 नंवबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए किया जाएगा.

इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध लेखक और नेहरू केंद्र लंदन के निदेशक डॉ अमीश त्रिपाठी होंगे. केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल- आगरा के उपाध्यक्ष कवि अनिल शर्मा जोशी और वाणी प्रकाशन की कार्यकारी निदेशक अदिति माहेश्वरी भी इस मौके पर मौजूद होंगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com