DU UG Admission 2022: रात 10 बजे जारी हुई दाखिले की दूसरी लिस्ट, सीट एक्सेप्ट करने का मौका इस डेट तक

DU Admission 2022: कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) की दूसरी लिस्ट रात 10 बजे जारी कर दी गई है. छात्रों को  मंगलवार शाम 4.59 बजे तक सीटों को स्वीकार करना होगा.

DU UG Admission 2022: रात 10 बजे जारी हुई दाखिले की दूसरी लिस्ट, सीट एक्सेप्ट करने का मौका इस डेट तक

DU UG Admission 2022: रात 10 बजे जारी हुई दाखिले की दूसरी लिस्ट

नई दिल्ली:

DU UG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. डीयू की वेबसाइट के मुताबिक दूसरे राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट रात 10 बजे जारी हुई है. छात्र दूसरी आवंटन सूची आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in से देख सकते हैं. उम्मीदवार लॉग-इन क्रेडेंशियल- एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके सूची डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने डीयू काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, उन्हें 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक अपनी आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा. वेरिफिकेशन राउंड 2 नवंबर को बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि डीयू यूजी एडमिशन के लिए प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर, 2022 है. जिन छात्रों ने अपग्रेड हायर 'प्रोग्राम और कॉलेज कॉम्बिनेशन' का विकल्प चुना था, वे विश्नविद्यालय की वेबसाइट- admission.uod.ac.in से अपनी राउंड टू मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) रविवार शाम पांच बजे कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) की दूसरी लिस्ट जारी करने वाला था, हालांकि किन्हीं कारणों से लिस्ट जारी नहीं की गई. बाद में डीयू ने अपनी वेबसाइट पर रात 10 बजे लिस्ट जारी करने की सूचना जारी की थी. डीयू ने फर्स्ट राउंड के तहत छात्रों को सीट अपग्रेड करने का मौका दिया था. इसके तहत 35 हजार से अधिक छात्रों ने अपनी पंसद के हिसाब से कॉलेज और कोर्स की वरीयता का विकल्प चुना था. 

दिल्ली विश्वविद्यालय इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया आयोजित कर रहा है. विश्वविद्यालय के तहत 67 कॉलेजों में लगभग 70,000 यूजी सीटों और 79 यूजी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है.

DU Round Two Allotment List: इन स्टेप को फॉलो कर चेक करें-

1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद डीयू राउंड टू सीएसएएस आवंटन सूची पर क्लिक करें.

3.अब लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.इसके बाद सीएसएएस राउंड टू अलॉटमेंट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.

5.सीएसएएस राउंड टू आवंटन सूची डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

Video: गुजरात हादसा : मोरबी में पुल टूटने से बड़ा हादसा, 90 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com