DU 5th Cut-Off 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिले के लिए अपनी पांचवी कटऑफ आज जारी करेगा. जिन छात्रों का एडमिशन चौथी कटऑफ में नहीं हुआ है वह पांचवी कटऑफ में ट्राई कर सकते हैं. कटऑफ लिस्ट डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर देख सकते हैं. कोरोना वायरस के कारण इस साल डीयू की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.
जिन छात्रों ने डीयू के किसी भी कॉलेज में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे कटऑफ की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया है, उनके पास दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आज चौथी कटऑफ लिस्ट जारी करने के बाद कॉलेज या कोर्सेज को बदलने का विकल्प होगा.
पांचवी कटऑफ आने के बाद एडमिशन प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू होगी. बता दें, डीयू की पहली कटऑफ लिस्ट के आने के बाद एडमिशन 12 अक्टूबर को शुरू हुए थे. यूनिवर्सिटी ने डीयू की दूसरी कटऑफ लिस्ट 17 अक्टूबर को जारी की थी, डीयू की तीसरी कटऑफ लिस्ट 24 अक्टूबर को और डीयू की चौथी कटऑफ लिस्ट आने के बाद एडमिशन 2 नवंबर से शुरू हुए थे.
डीयू के एक अधिकारी ने कहा, "55,000 से अधिक सीटें पहले डीयू के पहले, दूसरे और तीसरे कटऑफ लिस्ट के दौरान भर गई है. बता दें, 55,000 से अधिक सीटों पर नामांकन हुआ था, लेकिन एडमिशन रद्द होने और वापस लेने के बाद यह संख्या अब 45,542 है. इस साल कुल 70,000 सीटें हैं.
पिछले सप्ताह घोषित चौथी कटऑफ सूची के अनुसार, कई कोर्सेज को विभिन्न श्रेणियों के लिए बंद कर दिया गया था, जबकि कुछ कोर्सेज में एक से दो प्रतिशत की गिरावट थी. दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए संशोधित पोस्ट ग्रेजुएशन के एंट्रेंस और मेरिट आधारित एडमिशन इस वर्ष दिसंबर तक पूरे किए जा सकेंगे. दिसंबर में दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ हो सकेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं