आईआईएम अहमदाबाद
प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अपनी सीटों की संख्या में वृद्धि करना चाहते हैं। इस बारे में मानव संसाधन मंत्रालय ने इन बिजनेस स्कूलों से यह बताने को कहा है कि वे अपने यहां सीटों की संख्या कैसे बढ़ा सकते हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विभिन्न आईआईएम के प्रमुखों के साथ बैठक की जहां देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बढ़ती मांग को पूरा करने के विभिन्न उपायों पर चर्चा हुई ।
आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘सबसे पहले आईआईएम अपने यहां क्षमता के विस्तार की योजना पेश करेंगे ताकि इन सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं में दाखिले के अवसरों को बढ़ाया जा सके। आईआईएम के निदेशक अपने अपने संस्थानों में सीटों की संख्या बढ़ाने की संभावना पर विचार करेंगे और उन्होंने जल्द से जल्द प्रस्ताव पेश करने का भरोसा दिया है। ’’
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभी देश के 20 आईआईएम में प्रति वर्ष 10 हजार छात्र दाखिला लेते हैं और मानव संसाधन विकास मंत्रालय इनकी संख्या 20 हजार के करीब करने को उत्सुक है।
बयान में कहा गया है कि जावड़ेकर ने कहा कि शोध के कार्यक्रमों के विस्तार की संभावना के बारे में भी चर्चा की गई।
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विभिन्न आईआईएम के प्रमुखों के साथ बैठक की जहां देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बढ़ती मांग को पूरा करने के विभिन्न उपायों पर चर्चा हुई ।
आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘सबसे पहले आईआईएम अपने यहां क्षमता के विस्तार की योजना पेश करेंगे ताकि इन सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं में दाखिले के अवसरों को बढ़ाया जा सके। आईआईएम के निदेशक अपने अपने संस्थानों में सीटों की संख्या बढ़ाने की संभावना पर विचार करेंगे और उन्होंने जल्द से जल्द प्रस्ताव पेश करने का भरोसा दिया है। ’’
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभी देश के 20 आईआईएम में प्रति वर्ष 10 हजार छात्र दाखिला लेते हैं और मानव संसाधन विकास मंत्रालय इनकी संख्या 20 हजार के करीब करने को उत्सुक है।
बयान में कहा गया है कि जावड़ेकर ने कहा कि शोध के कार्यक्रमों के विस्तार की संभावना के बारे में भी चर्चा की गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं