नए शैक्षणिक सत्र से 7 वोकेश्नल कोर्स शुरू करेगी दिल्ली यूनिवर्सिटी

नए शैक्षणिक सत्र से 7 वोकेश्नल कोर्स शुरू करेगी दिल्ली यूनिवर्सिटी

नयी दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर विकास और स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन जैसे विषयों में आगामी शैक्षणिक सत्र से सात व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है।

विश्वविद्यालय के अकादमिक काउन्सिल (एसी) ने पिछले साल महाराजा अग्रसेन कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, जीसस एंड मेरी कॉलेज और रामानुजम कॉलेज को इन पाठ्यक्रमों को शुरू करने की अनुमति दे दी थी। हालांकि, पिछले शैक्षणिक सत्र में इसे शुरू नहीं किया जा सका क्योंकि विभिन्न स्वरूपों को तय किया जा रहा था।

5 चीजें जो हैं हर सफल प्रोफेशनल की पहचान

डीयू के डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर जे एम खुराना ने कहा, ‘‘महाराजा अग्रसेन कॉलेज में चल रहा पाठ्यक्रम दो साल का एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स है जबकि अन्य में तीन साल का पाठ्यक्रम है। विश्वविद्यालय को पंजीकरण और दाखिले सहित शीघ्र विस्तृत कार्यक्रम जारी करना चाहिए।’’ 

जरूर पढ़ें, अगर आपके मन में भी है ये सवाल कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करें...

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक पाठ्यक्रम में 50 सीटें हैं। पंजीकरण एक सितंबर से शुरू होने की संभावना है।’’ जहां महाराजा अग्रसेन कॉलेज टीवी प्रोग्रामिंग और न्यूज प्रोडक्शन में एडवांस्ड डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की पेशकश करेगा, वहीं जीसस एंड मेरी कॉलेज स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन और खुदरा प्रबंधन और आईटी में वोकेशनल स्टडीज (बीवीओसी) में स्नातक पाठ्यक्रम चलाएगी।

कालिंदी कॉलेज प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी और वेब डिजाइनिंग में बीवीओसी जबकि रामानुजम कॉलेज बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सेवाओं और इंश्योरेंस (बीएफएसआई) सेक्टर (बैंकिंग ऑपरेशंस) और सॉफ्टवेयर विकास में पाठ्यक्रम चलाएगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com