दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन (DU Admission 2019) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. अब तक दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 2 लाख 91 हजार 360 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आवेदकों की संख्या 3 लाख पहुंचने वाली है. 2 लाख 91 हजार 360 स्टूडेंट्स में से 1 लाख 80 हजार 275 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो एप्लीकेशन फीस भी जमा कर चुके हैं. सबसे ज्यादा जनरल कैटेगरी के 1 लाख 11 हजार 186 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसके बाद ओबीसी कैटेगरी के 34 हजार 554 स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. वहीं रजिस्ट्रेशन कराने वालों में SC कैटेगरी के 25 हजार 129, ST कैटेगरी के 5 हजार 112 और EWS कैटेगरी के 4 हजार 294 स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन (DU Admission 2019) के लिए स्टूडेंट्स 14 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 30 जून से 6 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा (DU Entrance Test) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी.
DU Admission Form 2019: रजिस्ट्रेशन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गए हैं
DU UG Admission Form
DU PG Admission Form
दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा पहली कट ऑफ लिस्ट 20 जून को जारी की जाएगी. आइये जानते हैं सभी कट ऑफ (Delhi University Cut Off) का शेड्यूल..
DU Cut Off लिस्ट का पूरा शेड्यूल
पहली कट ऑफ- 20 जून
20-22 जून-प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन, एडमिशन, फीस भुगतान.
दूसरी कट ऑफ- 25 जून
25 से 27 जून-प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन, एडमिशन, फीस भुगतान.
तीसरी कट ऑफ- 29 जून
29 जून से 2 जुलाई- प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन, एडमिशन, फीस भुगतान.
चौथी कट ऑफ- 4 जुलाई
4 से 6 जुलाई- प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन, एडमिशन, फीस भुगतान.
पांचवी कट ऑफ- 9 जुलाई
9 से 11 जुलाई-प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन, एडमिशन, फीस भुगतान.
अन्य खबरें
पाठ्यक्रम में योग को शामिल करने के लिए एचआरडी मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया
Super 30 की तरह ओडिशा के अजय बहादुर सिंह दे रहे हैं मुफ्त शिक्षा, उनके 14 छात्रों ने क्रैक किया NEET 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं